जुबिन गर्ग को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
डिब्रूगढ़
गायक जुबीन गर्ग को फेसबुक में जान से मारने की धमकी देने वाले युवक तुलतुल बाग्लारी उर्फ़ काई खापलांग को गिरफ्तार कर लिया गया है| शुक्रवार को काई खापलांग के नाम से फेसबुक एकाउंट चलाने वाले 22 वर्षीय इस युवक ने डिब्रूगढ़ में बिहू कार्यक्रम के दौरान 10 मीटर की दूरी से .9 एम एम पिस्तौल के जरिए जुबीन गर्ग को जान से मारने की धमकी दी थी|
हालांकि काई खापलांग नामक युवक के फेसबुक एकाउंट से मिली धमकी के बावजूद कड़ी सुरक्षा के बीच जुबिन गर्ग ने बिना डरे अपना कार्यक्रम चालू रखा|
डिब्रूगढ़ पुलिस ने आज तुलतुल को बरबरुवा पुलिस थाने के अंतर्गत गारुधोरिया में उसके घर से गिरफ्तार किया है| युवक के खिलाफ डिब्रूगढ़ पुलिस ने आईपीसी की धारा 120(बी)/387/507 के तहत मामला दर्ज किया है| बरबरुवा पुलिस थाने में तुलतुल ने यह बात स्वीकार की कि उसी ने फेसबुक पर जुबिन को जान से मारने की धमकी दी थी| तुलतुल ने कहा कि बिहू कार्यक्रमों के दौरान जुबिन के विवादस्पद बयानों ने उसे सोशल नेटवर्किंग साईट पर ऐसा पोस्ट डालने पर मजबूर किया|
तुलतुल ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि उस पोस्ट के जरिए वह सिर्फ अपनी भड़ास निकाल रहा था| जुबिन को नुकसान पहुंचाने का उसका कोई इरादा नहीं था|
हाल ही में गायक जुबिन गर्ग बिहू कार्यक्रमों में हिंदी गीत प्रस्तुति को लेकर बिहू आयोजन समिति से भीड़ गए थे| जुबिन ने साफ़ शब्दों में कहा था कि वे गायक है और उन्हें कोई भी गाना गाने से नहीं रोका जा सकता|