न्यूज़ डेस्क
देश भर के अखबारों और टीवी में इन दिनों उन्नाव गैंग रेप की खबरें चर्चे में है . इसी दौरान सोशल मीडिया में इस काण्ड से जुड़ा एक विडियो वायरल हो रहा है जिस में . पीडिता के लहुलहान पिता और ठहाके लगाते डॉक्टर और पुलिसवाले दिख रहे हैं. इस विडियो को नवनीत मिश्रा ने अपलोड किया है .
यह विडियो उन्नाव की बलात्कार पीड़िता के पिता के मरने से पहले का वीडियो है. विडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि पीड़िता के पिता कितना गंभीर रूप से घायल हैं. घायल पिता के शरीर से खून बह रहा है, वह आहें भर रहा, लेकिन उस की घायल अवस्था को गंभीरता से लेने के बजाए वहाँ मौजूद डाक्टर और पुलिस वाले ठहाके लगा रहे हैं और उसी ठहाकों के बीच घायल पिता का मेडिकल मुआयना हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ज़िला अस्पताल उन्नाव का बताया जाता है, जब विधायक के भाई और समर्थकों की ओर से कथित हमले में घायल पीड़िता के पिता का मेडिकल जांच हो रहा था.
देखिए विडियो