गुवाहाटी
गुवाहाटी पुलिस ने असम के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व सरमा की हत्या करने के संबंधित टेक्स्ट मैसेज को कथित तौर पर फैलाने के आरोप में गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल के दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।
मेसेज को कुछ कांग्रेसी नेताओं को भेजा गया था और उन से हत्या के बदले पांच करोड़ रूपए की मांग की गयी थी I
असम के डीजीपी मुकेश सहाय ने कहा है कि “मंत्री हेमंत बिस्व सरमा को मारने के लिए फैलाए जा रहे मैसेज के मामले में हाजो से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश के तहत आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच हो रही है।
वहीं मैसेज फैलाए जाने की घटना पर हेमंत बिस्व सरमा ने कहा, ‘इस मामले को पुलिस के द्वारा ही जांच की जाएगी और मेरे पास इस पर टिप्पणी करने के लिए कुछ भी नहीं है।’
हालांकि उन्होंने कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘दोनों गिरफ्तार किए गए व्यक्ति कांग्रेस में थे, जब मैं कांग्रेस में था और मेरे बीजेपी में शामिल होने तक वे दोनों वहीं थे।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे और कोई जानकारी नहीं है, साथ ही यह भी नहीं पता कि मोबाइल या नंबर तरुण गोगोई का है या नहीं। मैं नहीं जानता कि उनदोनों ने उनका मोबाइल या नंबर कैसे पाया।’