आगरा में हुए दो धमाके, ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी
आगरा
कल आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी की खबर आयी थी और आज एक नहीं दो धमाके हो गये. जी हाँ आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह दो बम धमाके हुए. हालांकी इन धमाकों में किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
बताया जा रहा है कि आगरा कैंट स्टेशन से शनिवार सुबह सफाई कर्मी कूड़ा उठा रहे थे. इसी दौरान धमाका हो गया. इसके कुछ देर बाद ही एक और धमाके की आवाज आई, यह धमका स्टेशन के पास स्थित घर की छत पर हुआ था. ये घर अशोक कुमार का है।
आपको बता दें कि आतंकी संगठन आइएसआइएस के द्वारा ऐतिहासिक ताजमहल को बम से उड़ाने की कथित धमकी दी गयी है जिसके बाद से शहर की सुरक्षा बढा दी गयी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए ताजमहल की सुरक्षा बढ़ायी गयी है. ताजमहल परिसर और उसके ईद-गिर्द सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
यह घटना सालाना आयोजित होने वाले ताज महोत्सव के आयोजन से एक दिन पहले हुई है. स्थानीय मीडिया के अनुसार आइएस के एक हिमायती मीडिया ग्रुप ने एक तसवीर प्रकाशित की है, जिससे जाहिर होता है कि ताजमहल इस आतंकवादी संगठन का अगला निशाना हो सकता है.