अगरतला
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के पास एक और पत्रकार की हत्या कर दी गई. बंगला समाचार पत्र श्यानदान पत्रिका से जुड़े सुदीप दत्ता भौमिक को त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के एक जवान ने गोली मार दी. सुदीप ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिए. यह घटना राजधानी अगरतला से 20 किमी दूर आरके नगर में घटी. दो महीनों के दौरान त्रिपुरा में पत्रकारों की हत्या का यह दूसरा मामला है.
सुदीप एक वरिष्ठ पत्रकार थे. खबरों के अनुसार सुदीप टीएसआर के एक कमांडेंट से मिलने आरके नगर गए थे .उन्होंने मुलाकात के लिए पहले से समय ले रखा था. लेकिन जब वे यहां पहुंचे तो कमांडेंट के कार्यालय के बाहर तैनात हवलदार से कुछ कहासुनी हो गई और उसने सुदीप को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि सुदीप भौमिक की मौके पर ही मौत हो गई. त्रिपुरा पुलिस ने आरोपित हवलदार को गिरफ्तार कर लिया है.
इससे पहले त्रिपुरा में 20 सितंबर को एक स्थानीय टीवी चैनल के पत्रकार शांतनु भौमिक की भीड़ ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी. वे अगरतला के बाहरी इलाके में दो राजनीतिक गुटों के टकराव को कवर करने पहुंचे थे.