श्रीनगर
अमरनाथ जा रहे यात्रियों पर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है जिस में कम से कम ६ यात्रियों की मौत होने की खबर हैI
ख़बरों के अनुसार जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों के काफिले और पुलिस पर हमला किया है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने तीन जगहों पर हमला किया है। इस आतंकी हमले में 6 यात्रियों के मारे जाने की ख़बर है।
सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने यह हमला बाबा अमरनाथ का दर्शन करने जा रहे यात्रियों पर किया। आतंकियों ने यात्रियों की सुरक्षा में लगे जवानों की गाड़ी पर भी फायरिंग की। बताया जा रहा है कि इस हमले में 6 यात्रियों की मौत हो गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक इस की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार आतंकियों ने उस वक़्त हमला किया जब अर्धसैनिक बल के जवान गश्त पर थेI हमले में कुछ सुरक्षाकर्मियों के भी घायल होने की आशंका हैI