टी.आर जेलियांग पुनः बने नगालैंड के मुख्यमंत्री
नगालैंड
नगालैंड में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच ही राज्य के राज्यपाल ने टी.आर जेलियांग को पुनः मुख्यमंत्री पद पर बहाल किया है| जेलियांग को 22 जुलाई से पहले सदन में बहुमत साबित करना होगा|
बुधवार को प्रभारी मुख्यमंत्री के तौर पर शुर्होजेलिए लिएजिएत्सु सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाए, जिसके बाद राज्यपाल पीबी आचार्य ने लिएजिएत्सु को पद से हटा दिया|
राजभवन से जारी बयान में कहा गया है, “यह साफ है कि कई बार दिए गए मौकों के बावजूद डॉ. शुर्होजेलिए सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाए| इसलिए डॉ. शुर्होजेलिए लिएजिएत्सु को उनके पद से तत्काल हटाया जाता है|”
लिएजिएत्सु और नगा पीपल्स फ्रंट के ग्यारह विधायक आज सुबह 9.30 बजे राज्यपाल द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र में बहुमत साबित करने के लिए उपस्थित नहीं हुए| जबकि टी.आर जेलियांग अपने समर्थकों के साथ सदन में उपस्थित थे| मुख्यमंत्री शुर्होजेलिए लिएजिएत्सु और उनके समर्थकों के अनुपस्थित रहने की वजह से विधानसभा अध्यक्ष को विशेष सत्र को स्थगित करना पड़ा|
इससे पहले फरवरी महीने में उस वक्त शुर्होजेलिए लिएजिएत्सु सत्ता में आए थे जब एनपीएफ ने जेलियांग को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर मजबूर किया था|