बिग बॉस फिनाले के पहले स्वामी ओम हिरासत में
मुंबई
बिग बॉस 10 के फ़िनाले की सुरक्षा के मद्देनज़र स्वामी ओम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। स्वामी को लोनावला में बिग बॉस के सेट के आस-पास मंडराते देखा गया था, जिसके बाद आयोजकों ने पुलिस को इसकी इत्तला दी थी।
बता दें बिग बॉस 10 का आज फ़िनाले है। घर में इस बार जो सदस्य सब से अधिक चर्चा में रहा वो स्वामी ओम ही हैं। स्वामी को कई बार ख़ुद सलमान ख़ान और बिग बॉस ने समझाने की कोशिश की थी, लेकिन स्वामी ओम ने अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आए। आख़िरकार स्वामी ओम ने जब बानी और रोहन मेहरा पर पेशाब फेंकने जैसी गंदी हरकत की तो उन्हें रातों-रात घर से बाहर निकाल दिया गया। बाहर आने के बाद स्वामी ने बिग बॉस को धमकी दी थी, अगर उन्हें फ़िनाले में नहीं बुलाया गया तो वो फ़िनाले नहीं होने देंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रविवार को स्वामी ओम को बिग बॉस के लोनावला में लगे सेट के आस-पास देखा गया था, जिसके बाद उन्हें लोनावला पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि स्वामी को फ़िनाले कंप्लीट होने तक पुलिस हिरासत में रखेगी। हालांकि चैनल की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।