असम – दो पायलट समेत सुखोई-30 फाइटर जेट विमान लापता
तेजपुर
भारतीय वायु सेना का सुखोई-30 फाइटर जेट विमान आज असम के तेजपुर के आस-पास लापता हो गया जिसमें दो पायलट सवार थे| यह प्लेन रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था जिस दौरान यह घटना हुई|
वायु सेना के एक प्रवक्ता और सोनितपुर जिले के उपायुक्त ने बताया कि तेजपुर स्थित भारतीय वायु सेना बेस के 60 किलोमीटर उत्तर दिशा में सुबह करीब 11.30 बजे यह प्लेन लापता हो गया|
वायु सेना के जनसंपर्क अधिकारी (गुवाहाटी/शिलांग) लेफ्टिनेंट कर्नल सुनीत न्यूटन ने कहा कि प्लेन ने रडार और एयर बेस से रेडियो संपर्क खो दिया था |
सोनितपुर जिला उपायुक्त मनोज कुमार डेका ने पत्रकारों को बताया कि एयर फोर्स बेस से मिली जानकारी के मुताबिक दो पायलटो को लेकर सुखोई – 30 विमान ने सुबह 10.30 बजे उड़ान भरी थी और गोहपुर के आस-पास लापता हो गया|
लापता विमान के संदर्भ में फ़ौरन पड़ोसी जिला प्रशासनों को सतर्क कर दिया गया|