GUWAHATI

गुवाहाटी-दालखोला तक विशेष ट्रेन की व्यवस्था

गुवाहाटी

बाढ़ में फंसे रेलवे यात्रियों को ध्यान में रखते हुए गुवाहाटी तथा दालखोला तक आवाजाही के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है| अभी भी दालखोला, टेल्टा, सुधानी, बारसोई, रायगंज, बालूरघाट तथा बुनियादपुर में रेल सेवा को स्थगित कर दिया गया है|

इस बीच रेलवे बोर्ड ने देश के विभिन्न भागों से पूर्वोत्तर की ओर आने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिसे 20 अगस्त तक कटिहार अथवा मालदा टाउन पहुंचना था| पूसी रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कटिहार स्टेशन पर फंसे सभी यात्रियों के लिए मालदा टाउन तक रेल सेवा उपलब्ध कराई जा रही है और वहां से वे अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए सड़क अथवा रेल का उपयोग कर सकते हैं| गुवाहाटी स्टेशन में भी 120 यात्री फंसे हुए हैं तथा रेल प्रशासन उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है|

पूसी रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को 19 अगस्त तक, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस 17 अगस्त को, न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा के बीच चलने वाली दार्जीलिंग मेल 17 से 20 अगस्त तक गुवाहाटी-हावड़ा के बीच चलने वाली सराईघाट एक्सप्रेस 17 से 20 तक, गुवाहाटी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 19 अगस्त को, गुवाहाटी-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस 18 अगस्त को, गुवाहाटी-आनंदविहार एक्सप्रेस को 17 से 20 अगस्त तक, गुवाहाटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 20 अगस्त को, गुवाहाटी-कोटा एक्सप्रेस 19 अगस्त को, गुवाहाटी-एलएलटी एक्सप्रेस 17 अगस्त को, डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल 17 से 20 अगस्त तक रद्द कर दी गई है|

दूसरी ओर अलीपुरद्वार जंक्शन-सिलघाट टाउन राज्यरानी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग यानी फकिर्ग्राम, सामुकतला तथा अलीपुरद्वार जंक्शन तक 17 से 20 अगस्त तक चलाया जाएगा|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button