सीतापुर ( उत्तर प्रदेश )
जब पिता ही अपनी बेटी का बलात्कार करे और , अपनी ही बेटी को अपने दोस्तों को बलात्कार के लिए सोंप दे तो आप किया कहंगे, शायद मेरी तरह आप के पास भी शब्द नहीं होंगे……….
यह घिनौना अपराध उत्तर प्रदेश के सीतापुर का है, जहां एक पिता ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर अपनी ही बेटी का बलात्कार किया.
पुलिस के अनुसार आरोपी पिता की उम्र 50 साल है, वह 15 अप्रैल को कमालपुर के मेले में गया था. शाम को वहां से आने के बाद उसने अपने दोस्त को बुलाया और फिर अपनी बेटी को उस दोस्त के साथ बाइक से जाने को कहा. दोस्त उसे लेकर एक दूसरे दोस्त के घर पहुंचा, जहां उस युवती के साथ तीनो मिल कर दुष्कर्म किया.
पीड़िता का आरोप है कि दुसरे दोस्त के घर में तीनों ने मिलकर उसका गैंगरेप किया. वहां से उसे सोमवार की शाम को छोड़ा गया. घर आकर उसने मां को पूरी बात बताई, जिसके बाद उन लोगों ने थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई.
पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने दुसरे दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है जिस के घर में युवती के साथ दुष्कर्म किया गया था. लेकिन पहला दोस्त जिस के बाईक पर युवती को भेजा गया था और पीडिता के पिता की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है.