सिलापथार हिंसा, सुबोध विश्वास के खिलाफ वारंट
धेमाजी
सिलापथार हिंसा के मुख्य आरोपी तथा निखिल भारत बंगाली समन्वय उदबासु समिति के अध्यक्ष डॉ. सुबोध विश्वास के खिलाफ वारंट जारी किया गया है| इधर जिला प्रशासन ने घटना के संबंध में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है|
इस बीच मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की तथा सभी लोगों से राज्य में शांति-भाईचारा बनाए रखने की अपील की है| इसके साथ ही राज्य सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव की अगुवाई में एक जांच समिति गठित की है| जांच समिति को एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है|
सिलापथार में एनबीबीसीयूएस द्वारा आयोजित रैली में उपस्थित डॉ. विश्वास ने बंगाली समुदाय के लोगों पर हो रहे कथित अत्याचार को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था| इसी के बाद माहौल बिगड़ गया| रैली संपन्न होने के बाद एनबीबीसीयूएस के कुछ समर्थकों ने आसू के कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था|
मंगलवार की शाम आसू ने राज्यभर में मशाल जुलूस निकाला और सिलापथार कांड के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सरकार से मांग की| इस दौरान आसू कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाए|