सिक्किम: PM मोदी 24 सितंबर को करेंगे पाकयोंग हवाईअड्डे का उद्घाटन
PM मोदी 24 सितंबर को सिक्किम के पाकयोंग हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे उस के बाद यहाँ से विमानों का व्यावसायिक संचालन शुरू हो जाएगा.
गंगटोक
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को सिक्किम में पाकयोंग हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे. पाकयोंग हवाईअड्डे के उदघाटन के साथ ही सिक्किम को देश के विमानन मानचित्र पर आ जाएगा. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के पहले हवाईअड्डे का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री पाकयोंग में सेंट जेवियर स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 23 सितंबर को शाम चार बजकर 10 मिनट पर बागडोरा हवाईअड्डा पहुचेंगे। इसके बाद वह गंगटोक के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
सरकारी सूत्रों के अनुसार 24 सितंबर को सुबह लगभग 10 बजे हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम शुरू होगा, इसके बाद प्रधानमंत्री सेंट जेवियर स्कूल परिसर में सुबह साढ़े दस बजे लोगों को संबोधित करेंगे.
इसके बाद वह पाकयोंग हवाईअड्डा वापस आएंगे और वहां से दिल्ली वापिस लौट जाएंगे.
माना जा रहा है कि 24 सितंबर को हवाईअड्डे के औपचारिक उद्घाटन के बाद यहां से अक्तूबर के पहले सप्ताह में विमानों का व्यावसायिक संचालन भी शुरू हो जाएगा.
पाकयोंग हवाई अड्डा
पाकयोंग एयरपोर्ट सिक्किम का पहला ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट है जो 400 हेक्टर क्षेत्र में फैला हुआ है. वर्ष 2017 के मध्य में इसे तैयार कर लिया गया था और विमान का ट्रायल रन भी हो चुका है. अक्टूबर से विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. सिक्किम पयर्टकों के लिए काफी प्रिय स्थलों में से एक है और खासा लोकप्रिय है. यहां जाने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरना पड़ता है जो कि सिक्किम से 128 किलोमीटर दूर है. पयर्टकों को अब सीधी उड़ान सेवा मिलेगी. इस हवाई अड्डे के शुरू होने से सिक्किम जाने वालों को राहत मिलेगी, सीधे कोलकाता से उड़ान होगी. यह पूर्वी क्षेत्र के पयर्टन व उड्डयन दोनों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.