गंगटोक
केरल से शुरू हुआ जानलेवा निपाह वायरस का डर अब सिक्किम के लोगों को भी सताने लगा है जिसे देखते हुए सिक्किम सरकार ने लोगों से सावधान रहने को कहा है. सिक्किम में इस वायरस को लेकर लोगों के बीच डर फैल रहा है. इसलिए सिक्किम स्वास्थ्य विभाग ने सलाह जारी कर राज्य के लोगों को निपाह वायरस के खिलाफ सावधानी बरतने का आग्रह किया है.
“हालांकि सिक्किम में निपाह वायरस की न्यूनतम संभावना है, लेकिन लोग सावधानी बरत रहे हैं. ” वायरस से होने वाली बीमारी के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द और उल्टियां शामिल है. कुछ में मिर्गी के लक्षण भी देखे गए हैं. मस्तिष्क बुखार के परिणामस्वरूप 10-12 दिनों के बाद मरीज बेहोश हो सकता है जिसके बाद उसकी मृत्यु हो सकती है.
इस दौरान लोगों को सलाह दी जाती है कि उन्हें पक्षियों, चमगादड़ों और जानवरों द्वारा काटकर गिराए गए फल और सब्ज़ियां को नहीं खाएं.
इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के आने से बचें और अगर संपर्क में आना पड़े तो अपने हाथ अच्छे से धोएं। और अगर प्रभावित इलाकों यानी केरल की यात्रा पर गए हों तो उनके स्वास्थ्य की निगरानी अवश्य करें.