GUWAHATI

WATCH VIDEO- श्री श्याम मंदिर में फाल्गुन मेला का आयोजन

गुवाहाटी

फाल्गुन मास की एकादशी व बारस के मौके पर छात्रीबाड़ी स्थित श्री श्याम मंदिर एटी रोड में आगामी 8 मार्च से श्री श्याम महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा| दो दिवसीय कार्यक्रम के पहल दिन एकादशी के मौके पर मंदिर में बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा| वहीँ इलाके को विद्युत संचालित रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया जाएगा|

पहले ही दिन अपराहन 3 बजे मंदिर प्रांगण से रंगारंग शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें बाबा का रथ, विभिन्न झांकियों के अलावा श्याम भक्त बाबा के निशान नगर परिक्रमा को निकलेंगे| वही शाम 6.30 बजे से मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें गायक कलाकार जीतेंद्र जैन, रुपाली सरकार, रिणा दास एंड पार्टी अपने भजन प्रस्तुत करेंगे|

Video देखने के लिए क्लिक करें 

https://youtu.be/sJweSnd9uTs

महोत्सव के दूसरे दिन 9 मार्च को सुबह 7.15 बजे बाबा की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर, दोपहर 12 बजे महाआरती के पश्चात अमृत भंडारा आयोजित किया जाएगा| इस मौके पर स्थानीय गायक जरनैल सिंह एवं संतोष शर्मा सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे|

मंदिर में श्याम फाल्गुन महोत्सव पर तैयारी जोरों से चल रही है| मंदिर की स्थापना के बाद यह पहला वर्ष होगा जिसमें बड़े ही धूम-धाम से फाल्गुन मेला का आयोजन किया जाएगा| इस उत्सव का विशेष आकर्षण श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार होगा, साथ ही चंद धमाल और फूलों की होली श्याम बाबा के साथ खेली जाएगी और सभी भक्त श्याम में लीन हो जाएंगे| इसके अलावा बाबा के छप्पन भोग का प्रसाद और 9 मार्च को बाबा का अमृत भंडार सभी भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा|श्री श्याम मंदिर के आचार्य पंडित गोपाल शर्मा ने सभी भक्तों को इस शोभायात्रा और समस्त कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button