गुवाहाटी- पीएम मोदी आज ईटानगर, गुवाहाटी और अगरतला के दौरे पर आ रहे हैं । प्रधानमंत्री ईटानगर में ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट, की आधारशिला रखेंगे। अगरतला में गार्जी बेलोनिया रेल मार्ग का उद्घाटन करेंगे। वहीं असम, में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
LIVE UPDATE
AGARTALA ( TRIPURA )
- पी एम मोदी ने अपने भाषण में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयार होने वाले महागठबंधन को महामिलावट बताया.
- अगरतला में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ’62 हजार से ज्यादा ऐसे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा था, जो लोग थे ही नहीं, जो कागज पर ही पैदा हुए, कागज पर ही बड़े हुए और कागज पर ही रुपये लेते गए।
- इस तरह बीते साढ़े चार वर्षों से देशभर में ऐसा फर्जीवाड़ा करने वाले 8 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को सिस्टम से हमने बाहर किया है- पीएम मोदी
- पीएम मोदी ने कहा, ‘साथियों चुनाव के समय जब मैं यहां आया था तो HIRA मॉडल की बात की थी, लोग चुनाव में बोलते हैं फिर भूल जाते हैं, मैं सामने से याद करा रहा हूं। मैंने हीरा की वकालत की। हीरा (HIRA) का मतलब है- हाइवे, आयवे, रेलवे, एयरवे। अगरतला से सबरुम तक नैशनल हाइवे प्रॉजेक्ट हो, रेल लाइन हो, हमसफर एक्सप्रेस हो, अगरतला-देवधर एक्सप्रेस हो…ये सारे प्रॉजेक्ट उसी हीरा (HIRA) मॉडल की झांकी है।’
For the first time in the state, paddy was procured at the MSP. Besides, recommendation of the 7th pay commission was implemented : PM Modi in Tripura. #NorthEastForModi pic.twitter.com/AfgqbSE2Il
— BJP (@BJP4India) February 9, 2019
CHANGSARI ( ASSAM )
- हमारी सरकार, असम एकॉर्ड के अनुरूप 6 समुदायों, आहुम, मौटक, मौढ़न, शुटिया, कुश राजवंशी और शाह जनगोष्टी को जनजाति का दर्जा देने पर काम कर रही है।
- हमसे अलग हुए देशों में जो अल्पसंख्यक यानि हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध पारसी और ईसाई, वहां रह गए थे उनको संरक्षण देना हमारा दायित्व है – पीएम मोदी
- चाहे वो पाकिस्तान से आए हों, अफगानिस्तान से आए हों या फिर बांग्लादेश से, ये 1947 से पहले भारत का ही हिस्सा थे, जब आस्था के आधार पर देश का विभाजन हुआ – पीएम मोदी
- नागरिकता संशोधन का विषय सिर्फ असम या नॉर्थ ईस्ट से जुड़ा नहीं है, बल्कि देश के अनेक हिस्सों में मां भारती पर आस्था रखने वाली ऐसी संताने हैं, ऐसे लोग हैं जिनको अपनी जान बचाकर भारत आना पड़ा है – पीएम मोदी
- असम और उत्तर पूर्व के लोगों के साथ मेरा विशेष लगाव है। आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जितना अधिकार आपका मुझ पर है, उतना ही दायित्व मेरा भी आपके प्रति है – पीएम मोदी
- पूरा देश देख रहा है कि चौकीदार की चौकसी से कैसे भ्रष्टाचारी बौखलाए हुए हैं और सुबह-शाम मोदी-मोदी के नाम की रट लगाए हुए हैं – पीएम मोदी
- आज मुझे गर्व है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय ही असम के दो सपूतों, गोपीनाथ बोरदोलोई और भुपेन हजारिका को भारत रत्न देने का काम किया गया है – पीएम मोदी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुवाहाटी के करीब अमीनगाँव में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं
PM Modi is addressing a public meeting in Amingaon, Assam. #NorthEastForModi https://t.co/coWVJj8eqv
— BJP (@BJP4India) February 9, 2019
ITANAGAR ( ARUNACHAL PRADESH )
11:30 am
- विकास की इसी कड़ी में आज अरुणाचल में एक साथ दो एयरपोर्ट का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है। अरुणाचल प्रदेश के लिए तो ये और भी अहम अवसर है, क्योंकि आज़ादी के इतने वर्षों तक यहां एक भी ऐसा एयरपोर्ट नहीं था जहां नियमित रूप से बड़े यात्री जहाज़ उतर पाएं: PM
11:15 am
- सबका साथ, सबका विकास के इस मंत्र पर चलते हुए, बीते साढ़े 4 वर्षों में अरुणाचल और उत्तर पूर्व के विकास के लिएना तो फंड की कमी आने दी गई और ना ही इच्छाशक्ति की: PM MODI
- मैं अरुणाचल प्रदेश को सौभाग्य योजना के तहत करीब हर परिवार तक बिजली पहुंचाने के लिए बहुत बधाई देता हूं। आज अरुणाचल ने जो हासिल किया है वो बहुत ही जल्द पूरे देश में होने वाला है। सौभाग्य योजना के तहत देश में करीब 2.5 करोड़ परिवारों के घरों से अंधेरे को दूर किया जा चुका है: PM MODI
- अरुणाचल के लिए ना तो प्रकृति ने कोई कमी छोड़ी है और ना ही अध्यात्म और आस्था से जुड़े स्थानों की यहां कमी है। नए एयरपोर्ट बनने से, नई रेल लाइन बिछने से, यहां देश विदेश के टूरिस्टों की संख्या भी बढ़ेगी। इससे युवाओं के लिए रोज़गार के अनेक नए अवसर बनेंगे: PM MODI
- केंद्र सरकार देश के हर क्षेत्र की संस्कृति, भाषा, खान-पान, रहन-सहन को संरक्षित करने, उनका और विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि हमारी सरकार ने अरुणाचल की संस्कृति को ताकत देने के लिए यहां के अपने 24 घंटे के टीवी चैनल अरुण प्रभा को लॉन्च किया गया है: PM MODI
- हमारी सरकार विकास की पंचधारा: बच्चों की पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है: PM MODI
अरुणाचल के लिए ना तो प्रकृति ने कोई कमी छोड़ी है और ना ही अध्यात्म और आस्था से जुड़े स्थानों की यहां कमी है।
नए एयरपोर्ट बनने से, नई रेल लाइन बिछने से,
यहां देश विदेश के टूरिस्टों की संख्या भी बढ़ेगी।
इससे युवाओं के लिए रोज़गार के अनेक नए अवसर बनेंगे: PM
— PMO India (@PMOIndia) February 9, 2019
PM Modi lays foundation stone and inaugurates development projects at Itanagar, Arunachal Pradesh https://t.co/aQrdiP3FDu
— BJP (@BJP4India) February 9, 2019
08:00- am
People of Arunachal wholeheartedly welcome Hon’ble PM Shri Narendra Modi Ji to the land of dawnlit mountains and land of Rising Sun. We are fortunate and lucky to have PM Modi Ji grace Arunachal for the third time. @PMOIndia https://t.co/IhTMtsM8iU
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) February 9, 2019
07:00 am
Looking forward being among the sisters and brothers of Arunachal Pradesh, Assam and Tripura today. https://t.co/Kv8HmI9Rd3
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2019
06:00 am
ईटानगर ( अरुणाचल प्रदेश ) में पीएम मोदी का कार्यक्रम
- पीएम मोदी ईटानगर के आईजी पार्क में विकास परियोजनाओं की एक श्रृंखला का लोकार्पण करेंगे।
- प्रधानमंत्री ईटानगर के होलोंगी में ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट के निर्माण की आधारशिला रखेंगे।
- प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग की आधारशिला रखेंगे।
- प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश के लिए समर्पित दूरदर्शन चैनल डीडी अरुण प्रभा का भी उद्घाटन करेंगे।
- प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश में 110 मेगावॉट पारे जलविद्युत संयंत्र को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
- प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश के जोते में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के स्थायी परिसर की आधारशिला रखेंगे।
- प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश में 50 स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती केन्द्रों का उद्घाटन करेंगे।
- प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश में सभी घरों तक बिजली पहुंच जाने की भी घोषणा करेंगे।
गुवाहाटी ( असम ) में पीएम मोदी का कार्यक्रम
- गुवाहाटी में प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर गैस ग्रिड की आधारशिला रखेंगे
- प्रधानमंत्री कामरूप, सिलचर , हैलाकांडी और करीमगंज जिलों में सिटी गैस वितरण नेटवर्क की भी आधारशिला रखेंगे।
- प्रधानमंत्री असम के तिनसुकिया में होलोंग मॉड्यूलर गैस प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।
- प्रधानमंत्री नुमालीगढ़ में एनआरएल बायो रिफाइनरी और बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम एवं असम होते हुए बरौनी से गुवाहाटी तक 729 किलोमीटर गैस पाइपलाइन की आधारशिला रखेंगे।
अगरतला ( त्रिपुरा ) में पीएम मोदी का कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री अगरतला के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में गार्जी बेलोनिया रेल मार्ग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
- प्रधानमंत्री नर्सिंगगढ़ में त्रिपुरा प्रौद्योगिकी संस्थान के नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।
- प्रधानमंत्री अगरतला में महाराजा वीर बिक्रम हवाई अड्डे पर महाराजा वीर बिक्रम किशोर मणिक्य बहादुर की मूर्ति का अनावरण करेंगे।