PHOTO STORY- फागुण महोत्सव के अवसर पर श्याम मंदिर द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा

गुवाहाटी
भगवान श्रीकृष्ण के पूर्णावतार खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु का दो दिवसीय फागुण महोत्सव बुधवार से महानगर के विभिन्न स्थानों पर शुरू हो गय| इस अवसर पर एटी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में भी दो दिवसीय श्याम जयंती का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आज से शुरू हुआ | समूचे मंदिर को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है| फागुण एकादशी के मौके पर बाबा की विशेष पूजा-अर्चना के बाद ज्योत प्रज्ज्वलित करने के बाद दोपहर 3 बजे से विराट रंगारंग शोभायात्रा निकाली गयी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजराI इस शोभायात्रा में हिस्सा लेने के लिए काफी संख्या में महिला भक्तों की भीड़ उमड़ पडी थी | शाम 7 बजे से भजन-कीर्तन के कार्यक्रम हुआ , जिसमें जितेंद्र जैन, रीना दास, रुपाली सरकार, जरनैल सिंह सोहेल उर्फ टिपू व श्रीमती संतोष शर्मा अपने-अपने भजनों को प्रस्तुत किया | फागुण महोत्सव के शुभारंभ के साथ ही सारा वातावरण श्याममयी हो गया |
फागुण महोत्सव के अवसर पर श्याम मंदिर द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा