एनआरसी का विरोध करने वाला राष्ट्रविरोधी – सोनोवाल
गुवाहाटी
राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण के अद्यतन कार्य का विरोध करने वालों को मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने राष्ट्रविरोधी बताया है| उन्होंने कहा कि जो भी एनआरसी अद्यतन के कार्य में रोड़ा अटकाएगा वह देश का प्रधान शत्रु है|
एक पत्रकार सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी वैध नागरिक को एनआरसी को लेकर शंकित होने की आवश्यकता नहीं है| सभी वैध नागरिकों के नाम एनआरसी में शामिल किए जाएंगे| एनआरसी से संबंधित दावों और आपत्तियों के लिए 30 दिन का समय दिया जाएगा|
सोनोवाल ने कहा कि एनआरसी का असली मकसद सदियों से असम में वास कर रहे सभी नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है| एनआरसी भारत की एकता और अखंडता से संबंधित विषय है| एनआरसी प्रकाशित करना एक राष्ट्रीय दायित्व है| मुख्यमंत्री ने सभी भारतीय नागरिकों से एनआरसी अद्यतन प्रक्रिया में नागरिकों से सहयोग की अपील की|
मुख्यमंत्री द्वारा सभी वैध नागरिकों को एनआरसी में शामिल करने के ऐलान के बीच इसके राज्य संयोजक प्रतिक हाजेला की ओर से साफ किया गया है कि हर आवेदक को अपने संदेह दूर करने का उपयुक्त मौका दिया जाएगा| उन्होंने बताया कि सौंपे गए दस्तावेजों या अन्य विवरणों से संबंधित मुद्दों के सामने आने पर एनएसके की वेरिफिकेशन टीम आवेदकों के संदर्भित आवासीय पते पर जाएगी| वहां आवेदक को किसी भी तरह के संदेह दूर करने का उपयुक्त मौका दिया जाएगा|