NORTHEAST

Northeast की – ख़बरें फ़टाफ़ट 09th  April 2017

धेमाजी – उपचुनाव संपन्न, 66.97 प्रतिशत मतदान

धेमाजी विधानसभा सीट के लिए आज उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया| इस दौरान 66.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है| सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 4.30 बजे बगैर किसी हिंसक वारदात के संपन्न हो गई| मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे| 20 मतदान केंद्रों को अत्यंत संवेदनशील और 141 मतदान केंद्रों को संवेदनशील चिंहित किया गया था| कुल 273 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर 5 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद कर लिया| बीजेपी विधायक प्रदान बरुवा के सांसद चुने जाने की वजह से उपचुनाव की नौबत आ गई|

गुवाहाटी – 2 से अधिक बच्चे तो सरकारी नौकरी नहीं

असम सरकार के draft population policy के मुताबिक जिन लोगों के 2 से अधिक बच्चे होंगे वे सरकारी नौकरी के योग्य नहीं माने जाएंगे| इसमें यह भी कहा गया है कि राज्य की सभी लड़कियों के लिए यूनिवर्सिटी तक निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था होगी| असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने मीडिया को बताया कि यह draft population policy है जिसके मुताबिक जिन लोगों के 2 से अधिक बच्चे होंगे वे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे| उन्होंने कहा कि इस शर्त के मुताबिक जो सरकारी नौकरी में शामिल होगा उसे नौकरी के अंत तक इस शर्त को बनाए रखना होगा| शर्मा ने कहा कि प्रस्तावित जनसँख्या नीति के तहत अगर किसी शख्स ने बाल विवाह किया हो तो वह भी सरकारी नौकरी के अयोग्य होगा|

गुवाहाटी – ब्रह्मपुत्र के 871 Km के दायरे में खुदाई

अंतर्देशीय जल परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि ब्रह्मपुत्र को 871 किलोमीटर के दायरे तक खोदा जाएगा| नद की खुदाई के लिए इस बीच राज्य के लोकनिर्माण विभाग ने ब्रह्मपुत्र के 300 किलोमीटर दायरे में सर्वेक्षण पूरा कर लिया है| उन्होंने कहा कि खुदाई के कार्य में विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी| ब्रह्मपुत्र की खुदाई से असम के जल परिवहन से जुड़े 54 लाख लोगों को फायदा होगा जो सीधे बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह तक पहुँच पाएंगे| इसके अलावा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा| उन्होंने कहा कि इसी साल गुवाहाटी में वाटर टैक्सी शुरू किया जाएगा और वर्ल्ड बैंक ने असम में अंतर्देशीय जल परिवहन को विकसित करने के लिए 1000 करोड़ रुपए अनुमोदित किए है|


गुवाहाटी – भगवान महावीर जैन की जयंती

पूरे धार्मिक रीति-रिवाज के साथ आज फैंसी बाजार के दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर जैन की जन्म-जयंती मनाई गई| जैन समुदाय से जुड़े हजारों लोगों ने इस मौके पर निकाली गई रैली में हिस्सा लिया| यह रैली शहर के ए.टी रोड और फैंसी बाजार इलाके में निकाली गई|

इंफाल – एनएच 37 के लिए 400 करोड़ का अनुमोदन

मणिपुर की राजधानी इंफाल को जिरिबाम जिले से होते हुए असम के सिलचर तक जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 37 के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 400 करोड़ रूपए अनुमोदित किए है| लोकनिर्माण विभाग के मंत्री थोंगम विश्वजीत ने इस बात की जानकारी दी है| केंद्र सरकार की यह नीति है कि वह बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स को हाईवे के निर्माण कार्य की देख-रेख का जिम्मा सौंपती है| उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य सरकार पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सड़क निर्माण में हुए गड़बड़ियों को देखते हुए खुद इस कार्य की देखरेख करने की योजना बना रही है| केंद्र सरकार 20 अप्रैल तक इस मामले में फैसला सुनाएगी|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button