केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में 9,533 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई सड़कों का उदघाटन भी करेंगे .
ईटानगर
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में 9,533 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खंडू और गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू के साथ गडकरी रोइंग में दिबांग और लोहित नदियों पर पुलों का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों ने कहा, ‘इस परियोजना की कुल लंबाई 30.95 किमी है और इसकी लागत 1,508.30 करोड़ रुपये है.’
गडकरी, एनएच-52 बी के महादेवपुर से बुरी दिहिंग सेक्शन में दो-लेन के 25.14 किमी सड़क का भी उद्घाटन करेंगे , जिसका निर्माण 136.60 करोड़ रुपये से किया गया है , साथ ही 189.91 करोड़ रुपये की लागत से तैयार एनएच -52 बी के 22.23 किमी बोडुर्मा- नामचिक खंड का भी उदघाटन करेंगे.
Tomorrow I will be in Arunachal Pradesh to inaugurate and lay foundation stone for National Highway projects worth Rs 9533 Cr in Roing snd Ziro.This includes bridges across Dibang and Lohit river system and also new highways. @PemaKhanduBJP @KirenRijiju @TapirGao @PMOIndia pic.twitter.com/bgkjHn5m3S
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 19, 2018
अधिकारियों ने कहा, ‘इसके अतिरिक्त, गडकरी रोइंग में 2114.82 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की 96.47 किलोमीटर की आधारशिला रखेंगे. इनमें हुनली-अननी रोड (एनएच 313) के 74.86 किमी रोइंग-हुनली खंड को दो लेन करना भी शामिल हैं, जिसकी लागत 1,718.59 करोड़ रुपये है.’
अधिकारियों ने बताया कि एनएच 113 के 11.31 किमी हेयुलियांग-हवाई सड़क खंड को 256.66 करोड़ रुपये की लागत से दो लेन का बनाया जा रहा है, जबकि एनएच 313 के 10.3 किलोमीटर हुनली-अननी खंड को 139.37 करोड़ रुपये की लागत से दो लेन का बनाया जा रहा है. ये परियोजनाएं असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच तथा राज्य में जिला मुख्यालयों के बीच यात्रा के समय और दूरी को कम करके कनेक्टिविटी में सुधार लाएंगी.