नए साल में उग्रवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई – डीजीपी
गुवाहाटी
नए साल में असम पुलिस अपनी रणनीतियों में बदलाव करते हुए राज्य समेत समूचे पूर्वोत्तर में उग्रवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है| राज्य के पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने पत्रकारों को बताया कि नए साल में असम पुलिस की ओर से ‘प्रो एक्टिव क्राइम कंट्रोल’ का लक्ष्य लिया गया है, जिसमें समूचे देशवासियों का सहयोग आवश्यक है|
साल 2017 में पुलिस की ओर से लिए गए संकल्पों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष मणिपुर में चुनाव तथा सामने 26 जनवरी जैसे महत्वपूर्ण आयोजन है| ऐसे में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे उग्रवादियों के नापाक मंसूबों को मिट्टी में मिलाने के लिए असम पुलिस पूरी तरह तैयार है| उग्रवाद का दमन करने के लिए अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मेघाला पुलिस ने भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है|
डीजीपी सहाय ने कहा कि असम में केवल उग्रवाद की ही समस्या नहीं है, बल्कि मानव तस्करी, ड्रग्स, डायन हत्या जैसी गंभीर समस्याएं भी है, जिन्हें रोकने में विलेज डिफेंस पार्टी असम पुलिस की मदद कर सकती है| वीडीपी को सशक्त बनाने के लिए असम पुलिस की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सोमवार से एक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया जा रहा है| इस दौरान वीडीपी सदस्यों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा और त्रासदी के समय उनसे ‘फर्स्ट रेस्पोंस’ के रूप में मदद ली जा सके|
डीजीपी ने महानगर की विभिन्न नागरिक कमेटियों को भी अधिक सक्रीय और सशक्त बनाए जाने की बात कही| उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ी तो नागरिक कमिटियों का पुनर्गठन किया जाएगा|
नए साल की भावी योजनाओं के बारे में बताते हुए सहाय ने कहा पुलिस पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार गुवाहाटी में ट्रैफिक की समस्या को भी गंभीरता से ले रही है| हाईवे पर बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जल्द ही ई-चालान व ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था लागू की जाएगी|
2017-18 में राज्य में मौजूद असम पुलिस की डायल 100 सेवा की तर्ज पर समूचे देश में डायल 112 सेवा शुरू किए जाने की योजना है| उन्होंने कहा कि इस सेवा के माध्यम से आम नागरिक लाभान्वित होंगे और संबंधित राज्यों की पुलिस को भी तेजी से कार्य करना होगा| डीजीपी सहाय ने नए साल में राज्य में शांति स्थापित करने में नागरिकों का सहयोग मिलने की आशा जताई|