BREAKING
नागपुर- मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस पटरी से उतरी
थाणे
मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के टिटवाला में नागपुर- मुंबई दुरंतो पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि हादसे में ट्रेन के 5 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए हैं.टिटवाला में ट्रेन के पटरी से उतर जाने की वजह से रूट प्रभावित हुआ है, जिसमें कई लोकल ट्रेनों पर भी असर हुआ है.सेंट्रल रेलवे की ओर से बयान जारी किया गया है जिसमें कहा है कि हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. रेलवे की ओर से मौके पर बसें और डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है. इनके अलावा रेलवे के सीनियर अधिकारियों भी मौके पर पहुंच रहे हैं.
हाल ही में 19 अगस्त को उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 150 लोग घायल हुए थे. इस हादसे में रेल अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई थी.