असम – हस्तशिल्प और बिक्री कर अधिकारियों पर जनता का रोष
नगांव
हस्तशिल्प और बिक्री कर अधिकारियों को नगांव के ढाकापट्टी स्थित विष्णु राभा मार्केट में जनता की रोष का शिकार होना पड़ा| हालांकि पुलिस के बीच-बचाव में यह अधिकारी वहां से भाग खड़े होने में कामयाब हो गए| दरअसल बिहू और अन्य त्योहारों का हवाला देकर यह भ्रष्ट अधिकारी व्यापारियों को परेशान करते थे और उनसे गैर सरकारी राजस्व वसूलते थे|
जानकारी के अनुसार हस्तशिल्प के अधिकारी बोरा और बिक्री कर अधिकारी हिमाद्री सैकिया पर पिछले कई महीनों से व्यापारियों को परेशान करने का आरोप है| इसी क्रम में जब यह अधिकारी कल उक्त मार्केट में पहुंचे तब इन्होने असमिया गमोछा की बिक्री और उसकी बनावट को लेकर व्यापारियों को परेशान किया और उनके साथ धक्का-मुक्की करने के साथ रकम की मांग की| इससे व्यापारी भड़क गए और उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर अधिकारियों को आड़े हाथ लिया|
जनता का उग्र रूप देखकर आखिरकार अधिकारियों को वहां से पलायन करना पड़ा| आरोप है कि बिक्रीकर से जुड़े कई अधिकारी का निशाना शहर के ट्रांसपोर्टर सहित अन्य दुकानदार हैं, जिनसे हाल ही में उक्त अधिकारियों ने लाखों की रकम त्योहारों का हवाला देकर व्यापारियों से वसूली है|