शिलांग
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने पूर्व उत्तर दौरे के दौरान मेघालय की कांग्रेस सरकार को देश की ‘सर्वाधिक भ्रष्ट’ सरकार करार दिया है. अमित शाह ने कहा की वह केवल मेघालय में सरकारबनाने के लिए ऐसा नहीं कह रहे हैं बल्कि यह तो सच है.
राज्य की मुकुल संगमा सरकार को देश में सर्वाधिक भ्रष्ट सरकार करार देते हुए अमित शाह ने कहा कि यह स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचा, पर्यटन सुविधाओं और रोजगार सृजन समेत सभी क्षेत्रों में डेलिवर करने में विफल रही है. शाह ने कहा, ‘हमारा मिशन सिर्फ सरकार बनाने के लिए ऐसा करना नहीं है. भाजपा इसके मूड में नहीं है. मिशन इस बात को सुनिश्चित करने के लिए है कि मेघालय को आदर्श राज्य सर्वाधिक विकसित राज्यों में से एक-बनना चाहिए.’
बता दें कि मेघालय में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और अमित शाह चुनावी बिगुल फूंकने मेघालय पहुंचे हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में कांग्रेस के पांच विधायकों समेत 8 विधायक भाजपा के सहयोगी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी में शामिल हो गए.
अपने चार दिवसीय पूर्वोत्तर यात्रा के पहले चरण में शुक्रवार की देर रात गुवाहाटी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को मां कामाख्या का दर्शन कर चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए मेघालय पहुंचे हैं।