NATIONALVIRAL

अगले 48 घंटे पृथ्वी पर भारी, मोबाइल, केबल नेटवर्क, हो सकती हैं ठप

 

नई दिल्ली

आने वाले 48 घंटे पृथ्वी पर भारी पड़ सकती है और भयंकर आंधी तूफान के साथ तबाही की स्थिति पैदा हो सकती है . मोबाइल नेटवर्क, केबल नेटवर्क, GPS, नेविगेशन जैसी सेवाएं भी ठप हो सकती हैं.

देश के करीब 15 राज्यों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है खबरें यह भी है कि अगले 48 घंटों के अंदर पृथ्वी पर एक सोलर स्टॉर्म टकरा सकता है.  वैज्ञानिकों का कहना है सूर्य में एक कोरोनल होल हो जाएगा जिसमें भारी मात्रा में ऊर्जा बाहर आएगी….

इस ऊर्जा में कॉस्मिक किरणें मौजूद होगी जो कि पृथ्वी पर टेक ब्लैक आउट कर सकती है इसका मतलब है यानी सेटेलाइट के माध्यम से संचालित हो रही सभी तरह की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.  जिससे मोबाइल सिग्नल, केबल नेटवर्क, GPS, नेविगेशन जैसी सेवाएं ठप हो जाएंगी.

 खबरों की मानें तो पृथ्वी के 16 डिस्क के लगभग आधे हिस्से को काटते हुए एक बड़ा सा छेद बनेगा जिस वजह से सूर्य के वातावरण से पृथ्वी की तरफ बहुत गर्म हवा का तूफान आएग.

वहीँ नेशनल ओशन ऐंड अटमॉस्फियर असोसिएशन का इस संबंध में कहना है कि यह सोलर स्टॉर्म जी-1 कैटेगिरी का है परंतु यह तूफान भारी नुकसान भी कर सकता है इसलिए सतर्क रहें.

बता दें कि  सूर्य तूफान.  सूर्य की सतह पर जरा से ही बदलाव से एकाएक उत्पन्न हो जाते हैं जिन्हें हम G-1, G-2, G-3, G-4 और G-5 श्रेणी में बांटा गया है, इस से खतरनाक तबाही मच सकती है। इनमें जी-5 श्रेणी का तूफान सबसे खतरनाक होता है…..

इस सम्बन्ध में जानकारों का कहना है कि जी-1 कैटिगरी में पावर ग्रिड पर सबसे अधिक असर होता है. माइग्रेटरी बर्ड्स पर भी गंभीर असर पड़ता है. इस आंधी का व्यापक असर यूएस और यूके में ज्यादा पड़ने की आशंका है.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button