नई दिल्ली
आने वाले 48 घंटे पृथ्वी पर भारी पड़ सकती है और भयंकर आंधी तूफान के साथ तबाही की स्थिति पैदा हो सकती है . मोबाइल नेटवर्क, केबल नेटवर्क, GPS, नेविगेशन जैसी सेवाएं भी ठप हो सकती हैं.
देश के करीब 15 राज्यों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है खबरें यह भी है कि अगले 48 घंटों के अंदर पृथ्वी पर एक सोलर स्टॉर्म टकरा सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है सूर्य में एक कोरोनल होल हो जाएगा जिसमें भारी मात्रा में ऊर्जा बाहर आएगी….
इस ऊर्जा में कॉस्मिक किरणें मौजूद होगी जो कि पृथ्वी पर टेक ब्लैक आउट कर सकती है इसका मतलब है यानी सेटेलाइट के माध्यम से संचालित हो रही सभी तरह की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. जिससे मोबाइल सिग्नल, केबल नेटवर्क, GPS, नेविगेशन जैसी सेवाएं ठप हो जाएंगी.
Happy #SunDay! ☀️ This mesmerizing video of our Sun shows a solar active region — an area of intense and complex magnetic fields on the Sun, often associated with solar eruptions — with magnetic loops twisting and swaying above it. https://t.co/wQVc2KAZQE pic.twitter.com/kFqlPEzV2f
— NASA Sun & Space (@NASASun) May 6, 2018
खबरों की मानें तो पृथ्वी के 16 डिस्क के लगभग आधे हिस्से को काटते हुए एक बड़ा सा छेद बनेगा जिस वजह से सूर्य के वातावरण से पृथ्वी की तरफ बहुत गर्म हवा का तूफान आएग.
वहीँ नेशनल ओशन ऐंड अटमॉस्फियर असोसिएशन का इस संबंध में कहना है कि यह सोलर स्टॉर्म जी-1 कैटेगिरी का है परंतु यह तूफान भारी नुकसान भी कर सकता है इसलिए सतर्क रहें.
बता दें कि सूर्य तूफान. सूर्य की सतह पर जरा से ही बदलाव से एकाएक उत्पन्न हो जाते हैं जिन्हें हम G-1, G-2, G-3, G-4 और G-5 श्रेणी में बांटा गया है, इस से खतरनाक तबाही मच सकती है। इनमें जी-5 श्रेणी का तूफान सबसे खतरनाक होता है…..
इस सम्बन्ध में जानकारों का कहना है कि जी-1 कैटिगरी में पावर ग्रिड पर सबसे अधिक असर होता है. माइग्रेटरी बर्ड्स पर भी गंभीर असर पड़ता है. इस आंधी का व्यापक असर यूएस और यूके में ज्यादा पड़ने की आशंका है.