NORTHEAST

NIA ने Manipur मे हिंसा भड़काने वाले ‘कुकी-जोमी’ उग्रवादी संगठनों की जांच शुरू की

गृह मंत्रालय का NIA को निर्देश है कि ये समूह मणिपुर, बांग्लादेश और म्यांमार से एक स्वतंत्र चिन-कुकी-ज़ोमी राज्य को अलग करने का इरादा रखते हैं।

इम्फाल-  जांच एजेंसी (NIA) ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर मणिपुर Manipur में अशांति फैलाने वाले  तीन कुकी उग्रवादी Kuki संगठन और एक जोमी Zomi उग्रवादी संगठन की जांच शुरू कर दी है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन उग्रवादी संगठनों की पहचान कुकी नेशनल आर्मी (KNA), कुकी नेशनल फ्रंट (नेहलुन गुट), यूनाइटेड कुकी लिबरेशन आर्मी और जोमी रिवोल्यूशनरी आर्मी (ZRA) के रूप में की गई है।

मणिपुर: जिंदा जलाए गए शख्स का चौंकाने वाला वीडियो आया सामने, विपक्ष ने पीएम मोदी पर बोला हमला

गृह मंत्रालय का NIA को निर्देश है कि ये समूह मणिपुर, बांग्लादेश और म्यांमार से एक स्वतंत्र चिन-कुकी-ज़ोमी राज्य को अलग करने का इरादा रखते हैं। हैरानी की बात ये है कि इनमें से दो समूह KNA और ZRA भारत सरकार के साथ एसओओ (Suspension of Operation) समझौते के तहत हैं।

Watch Video-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय ने NIA को यह भी बताया है कि इन समूहों को म्यांमार में पीपुल्स डिफेंस फोर्स (PDF) से समर्थन मिल रहा है। बता दें कि पीडीएफ साल 2021 के तख्तापलट के बाद से म्यांमार में सैन्य जुंटा के खिलाफ लड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक मणिपुर स्थित कुछ कुकी उग्रवादी समूहों को इम्फाल घाटी में हिंसा करने के लिए म्यांमार के चिन-कुकी और जो समूहों से धन उपलब्ध कराया जा रहा है।

मणिपुर के इम्फाल में फिर से भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने दो घरों में लगाई आग

इंडियन एक्सप्रेस ने गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि ये समूह कथित तौर पर स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण दे रहे हैं और घाटी में लोगों को निशाना बनाने के लिए हथियारबंद लोगों को निचले इलाकों में भेज दिया गया है। अधिकारी ने यह भी कहा है कि वे स्नाइपर हमलों में सुरक्षा बलों को भी निशाना बना रहे हैं।

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button