लोकसभा की सभी सीटों के लिए चुनाव आयोग ने सात चरणों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।पढ़ें और जाने की पूर्वोत्तर के किस राज्य में कब होंगे चुनाव .
नई दिल्ली
लोकसभा की सभी सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव सात चरणों में होंगे I
प्रथम चरण के चुनाव में 91 लोकसभा सीटों और दूसरे चरण के चुनाव में 97 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। तीसरे चरण में 115 सीटों, चौथे चरण में 71, पांचवें चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 सीटों पर चुनाव होंगे। जानें कब-कब होंगे मतदान:
अरुणाचल प्रदेश: 11 अप्रैल को विधान सभा के 60 और लोक सभा के लिए 2 सीटों के लिए एक साथ मतदान होंगे
असम: 11 ( 5 सीट ) , 18 (5 सीट) और 23 अप्रैल को लोक सभा के ( 4 सीटों ) के लिए होंगे मतदान
मणिपुर: 11 और 18 अप्रैल को लोक सभा के एक एक सीटों के लिए होंगे मतदान
मेघालय: 11 अप्रैल को लोक सभा के दो सीटों के लिए होंगे मतदान
मिजोरम: 11 अप्रैल को लोक सभा के एक सीट के लिए होंगे मतदान
त्रिपुरा: 11 और 18 अप्रैल को लोक सभा के एक एक सीटों के लिए होंगे मतदान
सिक्किम: 11 अप्रैल को लोकसभा और विधान सभा के लिए एक साथ होंगे मतदान
नगालैंड: 11 अप्रैल को लोक सभा के एक सीट के लिए होंगे मतदान