इम्फाल
मणिपुर के इम्फाल हवाई अड्डे पर एक केंद्रीय मंत्री को एक महिला डॉक्टर ने जम कर खरी खोटी सूना दी. ये महिला इतनी नाराज थी कि यह जानते हुए भी के वह एक केन्द्रीय मंत्री लोगों से घिरे हुए हैं, मंत्री जी को खरी खोटी सुनाती रही. इस पूरे घटना को ईसी ने मोबाईल कैमरे में शूट कर उस का वीडयो बना लिया.
बताया जा रहा है हवाई अड्डे पर केंद्रीय राज्य मंत्री के जे अल्फोंस के वीआईपी अराइवल के चलते वहां की दूसरी फ्लाइट लेट हो गईं. नाराज महिला को भी फ्लाइट लेनी थी. वीडियो में महिला कह रही है कि उसे पटना जाना है, जहां किसी का देहांत हो गया है. महिला शिकायत कर रही है कि वो अपने घरवालों को आने की बात कह चुकी हैं, लेकिन उनकी फ्लाइट ही लेट हो गई है.
फ्लाइट लेट होने से खफा महिला इस दौरान केंद्रीय मंत्री को जिम्मेदार ठहराने लगी. वो खूब चिल्लाने लगी. जिसके चलते केंद्रीय मंत्री के साथ मौजूद अधिकारी और सुरक्षाकर्मी महिला को समझाने लगे. इस दौरान जब केंद्रीय मंत्री अल्फोंस के साथ एक अधिकारी ने महिला को समझाना चाहा तो महिला ने उन्हें भी फटकार लगा दी. महिला ने कहा कि उन्हें सिर्फ मंत्री जी से ही बात करनी है.
इस घटना पर केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस ने सफाई देते हुए कहा, ‘वह महिला परेशान नजर आ रही थी. मैंने उनसे कहा कि जब राष्ट्रपति की फ्लाइट आती है तो कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भरती है, ये प्रोटोकॉल होता है.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के अलावा किसी मंत्री के लिए कोई प्रोटोकॉल नहीं होता है.