कोकराझाड़ में पुजारी की ह्त्या, दो लोग गिरफ्तार

कोकराझाड़
कोकराझाड़ में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक पुजारी की हत्या के बाद से सनसनी फैली हुई है| इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है|
कोकराझाड़ रेलवे स्टेशन शनि मंदिर के संस्थापक तथा मुख्य पुजारी निखिल देवनाथ की रविवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी| इन बदमाशों ने देवनाथ के घर से 2.5 लाख रुपये नकद तथा सोने की दो चेन भी लूट लिए |
हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के निर्देश पर एडीजीपी मुकेश अग्रवाल ने कोकराझाड़ पहुंचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है| मुख्यमंत्री ने इस सिलसिले में कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है|
इधर एडीजीपी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि मृत पुजारी लॉटरी का कारोबार भी करता था| बंगाल से लॉटरी लाता था और मोटी रकम बंगाल ले जाता था| संदेह जताया गया है कि लॉटरी के कारण ही उनकी हत्या की गई है|
दूसरी तरफ घटना की खबर मिलने पर बीटीसी प्रमुख हग्रामा मोहिलारी घटनास्थल पर पहुँच गए और घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की| उन्होंने मृतक के परिवार को बीटीसी प्रशासन की ओर से दो लाख रुपये देने की घोषणा की है|