कोकराझाड़ – आमरण अनशन के साथ ही आब्सू का मशाल जुलूस
कोकराझाड़
बोड़ोलैंड राज्य और बोड़ो लोगों के राजनीतिक अधिकारों की मांग में जारी आमरण अनशन के समर्थन में आब्सू ने सोमवार को पुरे राज्य में मशाल जुलूस निकाला| 10 मार्च से आब्सू कार्यकर्ता लगातार अनशन पर बैठे हुए है, लेकिन अब तक सरकार ने उनकी सुध तक नहीं ली है|
मशाल जुलूस में हजारों की संख्या में आब्सू कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और सरकार के उदासीन रवैये की कड़े शब्दों में निंदा की| यह जुलूस सुदेमपुरी जेडी रोड से हायर सेकेंडरी फील्ड तक निकाला गया|
आब्सू के महासचिव लोवरेंस इस्लारी ने कहा कि अनशनकारियों के आमरण अनशन के 4 दिन हो चुके है उसके बावजूद सरकार ने उदासीन रवैया अपना रखा है| उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से ABSU,NDFB-P और PJACBM को पत्र भेजा गया था, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया क्योंकि उसमें वार्ता के लिए न ही किसी तारीख और न ही स्थान का जिक्र था|
उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर राज्य या केंद्र की सरकार ने उनके अहिंसक आंदोलन को अनदेखा किया तो आंदोलन का तरिका बदल दिया जाएगा|