कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन को उसका पहला करोड़पति गुवाहाटी की बिनीता जैन के रूप मिल गया है.
न्यूज़ डेस्क
अमिताभ बच्चन का क्विज टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रकम जीतने वालीं प्रतियोगी सामने आ चुकी हैं, उन का नाम बिनीता जैन है और वह असम की राजधानी गुवाहाटी की रहने वाली हैं.
चैनल ने टीज़र विडियो जारी किया है . इस वीडियो में बिनीता को एक करोड़ रुपए के सवाल का सही जवाब देते हुए दिखाया गया है हालांकि वह 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब दे पाई हैं या नहीं, इसका सस्पेंस अभी बरकरार है.
WATCH VIDEO
https://www.instagram.com/p/BoL4WcJCI9t/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
बिनीता जैन ने 14वें सवाल का सही जवाब देते हुए एक करोड़ रुपए की रकम जीत ली है. अब तक सबसे ज्यादा जीती हुई राशि 25 लाख थी. लेकिन बिनीता ने एक करोड़ रुपए जीतकर कीर्तिमान रचा है. वे 2 अक्टूबर के शो में 7 करोड़ रुपए की राशि के लिए भी पूछे गए सवाल का जवाब देंगी.
बता दें कि पिछले सीजन में किसी ने भी सात करोड़ रुपए की राशि नहीं जीती थी. हालांकि, जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार एक करोड़ रुपए जीतने में सफल रही थीं. उन्होंने जैकपॉट सवाल से पहले ही शो छोड़ दिया था.