कार्बी आंगलांग स्वायत्त परिषदीय चुनाव आज, प्रशासन मुस्तैद
खेरनी
आज कार्बी आंगलांग स्वायत्तशासी परिषद (काक) के चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है| किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात करने व पूर्ण चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है|
कार्बी आंगलांग स्वायत्तशासी परिषद के चुनावी प्रक्रिया की बागडोर संभाले जिला उपायुक्त एवं रिटायरिंग ऑफिसर दीपक कुमार बरुवा ने चुनाव को पूर्ण सफल बनाने के लिए पूरे जिले को 9 जोन, 44 सेक्टर में बाँटकर कुल 252 मतदान केंद्र तैयार किया है| मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है जो कि शाम 4 बजे तक चलेगा|
चुनावी प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखने के लिए कुल 9 प्रभारी अधिकारी और 13 अतिरिक्त प्रभारी अधिकारियों को कार्यभार सौंपा गया है|
पश्चिम कार्बी आंगलांग जिले के दुवार आमला, आमरी, चिंगयंग, सोचेंग, रंगखांग, बिथुंगरेंगथेमा, कपिली, हामरेंग, आमरेंग परिषदीय क्षेत्र में चुनाव हो रहे है| उक्त 9 क्षेत्रों के 183330 मतदाता 57 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे|