जोरहाट चिकित्सा महाविद्यालय में मां और शिशु अत्याधुनिक चिकित्सालय का उद्घाटन
जोरहाट
जोरहाट चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मां और शिशु अत्याधुनिक चिकित्सालय का उद्घाटन किया| 22 करोड़ रुपयों की लागत से निर्मित यह चिकित्सालय 230 बिस्तर युक्त है| शिशु के लिए आवश्यक नीको और पीको दो इंसेंटिव केयर यूनिट में कुल 90 बिस्तर होंगे| अत्याधुनिक अस्पताल का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने उम्मीद जताई कि इससे ऊपरी असम में शिशुओं की मौत के दर में कमी आएगी|
उन्होंने कहा कि मां और शिशु के लिए काफी समय से अत्याधुनिक अस्पताल की कमी महसूस की जा रही थी जो आज पूरी हो गई| यहाँ 150 प्रसूतियों का इलाज संभव हैं| उन्होंने कहा कि 60 साल बाद राज्य में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना की योजना हाथ में लेकर सबसे पहले जेएमसी में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करना चाहते थे जो किसी कारणवश पूरा नहीं हो सका था| इसलिए अब वे पुनः जेएमसी मेडिसिन, ऑपरेशन, प्रसूति, शिशु विभाग आदि में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करेंगे| इसके लिए जेएमसी में अतिरिक्त 30 पदों की व्यवस्था की जाएगी|
दूसरी ओर जोरहाट चिकित्सा महाविद्यालय में स्नायुरोग विभाग की स्थापना के लिए 11 करोड़ रुपयों का अनुदान दिया गया |