जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त- अब तक 32 मरे 50 घायल
नई दिल्ली
बीती रात जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मरने वालों की संख्या 32 हो गयी है और 50 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं. दुर्घटना आंध्र प्रदेश में विजयनगरम के कुनेरू स्टेशन के पास हुआ है. जिस जगह पर ये हादसा हुआ है वो नक्सल प्रभावित है.
घायलों का इलाज पार्वतीपुरम के रायगढ़ में मौजूद अस्पताल में किया जा रहा है. हादसे में ट्रेन के करीब आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें इंजन के साथ एक लगेज वैन, एक जनरल कोच, चार स्लीपर कोच और दो एसी कोच भी शामिल हैं.
दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. राहत बचाव कार्य के लिए रिलीफ ट्रेन पलासा, संबलपुर, विशाखापत्तनम और रायगढ़ से भेजी गयी हैं. विशाखापत्तनम के डिविजनल मैनेजर भी राहत और बचाव टीम के साथ पहुंच दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं.
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों की मदद के लिए 50,000 रुपये मुआवजे का एलान किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, ”ट्रेन एक्सीडेंट में घायल सभी लोगों की जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. जिन्होंने अपने परिजनों को इस हादसे में खोया है मेरी भावना एं उनके साथ हैं.”
My thoughts are with those who lost their loved ones due to the derailment of Jagdalpur-Bhubaneswar Express. The tragedy is saddening: PM
— PMO India (@PMOIndia) January 22, 2017
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में कई लोग अब भी ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए है, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक राहत और बचाव कार्य में इसलिए भी मुश्किल आ रही है क्योंकि जहां हादसा हुआ है वहां रोशनी का कोई इंतज़ाम नहीं था.
Helpline numbers=
विजयानगरम रेलवे स्टेशन हेल्प लाइन नंबर- 83331, 83332, 83333, 83334, 08922-221202, 08922-221206
रायगड रेलवे स्टेशन- 06856-223400, 06856-223500, 09439741181, 09439741071