भारत-बांग्लादेश सीमा सील मुद्दे पर नई दिल्ली में बैठक
गुवाहाटी
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा को शीघ्र सील करने की मांग उठाई है| उन्होंने इस मुद्दे को लेकर नई दिल्ली में नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन लिमिटेड और सीपीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को एक बैठक की|
उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र में घुसपैठ रोकने और गैर कानूनी व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए सीमा सुरक्षा बल को अत्याधुनिक तकनीक से लेस करने और सीमा चौकसी बढ़ाने पर जोर दिया है| मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर जहाँ कंटीले बाड़ नहीं है वहां ऐसे बाड़ का निर्माण किया जाए जिससे दोनों देशों की भौगोलिक सीमाएं पूरी तरह सील हो जाए|
बैठक के दौरान NBCC और CPWD के अधिकारियों ने सोनोवाल को बताया कि असम और बांग्लादेश के बीच 48.11 किलोमीटर सीमा खुली हुई है जहाँ कोई बेड़ा नहीं है| उन्होंने कहा कि जैसे ही बाढ़ का पानी सूखेगा 13.38 किलोमीटर तक सीमा पर बेड़ा लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा|
मुख्यमंत्री ने NBCC और CPWD से बेड़े लगाने का कार्य आगामी अक्टूबर महीने से ही शुरू करने को कहा है ताकि अगले मानसून से पहले कार्य पूरा हो सके|