नई दिल्ली
भारतीय सेना द्वारा म्यांमार बॉर्डर पर किये गए ऑपरेशन में एनएससीएन(के) के कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है. सेना ने नगालैंड के समीपवर्ती इलाकों में ऑपरेशन को अंजाम दिया है. कितने आतंकी मारे गए हैं ये अभी साफ नहीं हुआ है.
ऑपरेशन को आज सुबह अंजाम दिया गया जिसमें कई आतंकियों के ढेर होने की खबर है. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
सेना द्वारा किये ट्वीट के अनुसार एनएससीएन(के) आतंकियों ने जंगल में गश्त लगा रहे सेना दल पर हमला किया था उस के बाद ही सेना ने ऑपरेशन शुरू किया .
Detailed statement attached pic.twitter.com/nbLYMLCqxQ
— EasternCommand_IA (@easterncomd) September 27, 2017
Reports of casualties to #IndianArmy personnel factually incorrect. Firefight
occurred along Indo-Myanmar border at 0445 hrs today @adgpi— EasternCommand_IA (@easterncomd) September 27, 2017
इससे पहले पिछले साल भी भारतीय सेना इसी जगह पर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दे चुकी है. दो साल पहले भारतीय सेना पर आतंकी हमला हुआ था.
बताया जा रहा है कि सुबह 4.45 बजे भारतीय सेना ने नगालैंड में म्यांमार बॉर्डर पर ऑपरेशन शुरू किया. बताया जा रहा है कि इसमें एनएससीएन(के) को भारी नुकसान पहुंचा है. सेना ने नगा आतंकियों के कई कैंप तबाह किए हैं.