अगरतला
त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने कहा है कि राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त, गतिशील और पारदर्शी सरकार मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है.
राज्य में 25 साल के वाम शासन के बाद भाजपा नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार औद्योगिकीकरण के लिए अनुकूल माहौल बनाने के अलावा राज्य की जनजाति आबादी को सभी तरह की मदद देना चाहती है.
सी एम ने ‘‘पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार मुहैया कराना उनका लक्ष्य है और पहले कदम के तौर पर उन्होंने नोटबंदी की.’’
9 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देव ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य भी त्रिपुरा में भ्रष्टाचार मुक्त, गतिशील और पारदर्शी सरकार मुहैया कराना है ताकि विकास का फायदा जमीनी स्तर तक पहुंच सके.
हम हमेशा याद रखते हैं कि यह सरकार लोगों की है. राज्य में चुनाव के बाद हिंसा के माकपा के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि अतीत में प्रत्येक चुनाव के बाद क्या होता था। मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता.’’
राज्य का आर्थिक संकट को दूर करने के लिए वह शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके विशेष वित्तीय पैकेज की मांग करेंगे. “राज्य की वित्तीय स्थिति की समीक्षा मंत्री परिषद की एक बैठक में की गई थी. राज्य गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है. राज्य का बजटीय घाटा मौजूदा वित्त वर्ष में 1,588.19 करोड़ रुपये है.
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि कृषि, पर्यटन और कई अन्य सेक्टर में तत्काल वित्तीय ध्यान देने की जरूरत है. मुख्यमंत्री 23 मार्च को विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही दिल्ली जाएंगे.