स्वास्थ्य मंत्री ने CCHRC को दिया 10 करोड़ का अनुदान
![स्वास्थ्य मंत्री ने CCHRC को दिए 10 करोड़](/wp-content/uploads/2017/01/Himant-in-CCHRC.jpg)
सिलचर
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने Linear Accelerator (LINAC) इनस्टॉल करने के लिए आज कछार कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को 10 करोड़ का अनुदान सौंपा| यह अनुदान राशि अस्पताल के डॉक्टर रवि कानन के हाथ में सौंपी गई | मंत्री ने उम्मीद जताई कि इसके जरिए कैंसर के इलाज में हम एक कदम और आगे बढ़ जाएंगे| बराक घाटी में कैंसर के मरीजों के लिए यह सबसे बड़ा अनुदान है|
कछार कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर यानी CCHRC सिलचर के मेहेरपुर में स्थित 50 बिस्तरयुक्त अस्पताल है| बराक घाटी के मरीजो की सेवा करने वाले इस अस्पताल में सालाना 4500 नए मरीज दाखिल होते है| यह अस्पताल कैंसर का इलाज अत्यंत कम खर्च और बेहद गरीब मरीजों के लिए मुफ्त में करता है|
बता दें कि Linear Accelerator (LINAC) आम तौर पर कैंसर मरीजों के external beam radiation treatment के लिए इस्तमाल होता है| Linear Accelerator का प्रयोग शरीर के हर अंग के इलाज में किया जाता है| मरीज के शरीर के जिस हिस्से पर ट्यूमर हो यह वहां की high-energy x-rays निकालता है|