सरकारी कर्मचारी प्रतिबद्ध होकर काम करें – मुख्यमंत्री
गुवाहाटी
बेहतर समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए सरकारी कर्मचारियों के प्रतिबद्ध होकर काम करने पर मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने जोर दिया है| उन्होंने सरकारी कार्यालयों में कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने की जरुरत पर बल दिया| मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यालयों में काम-काज का मापदंड उन्नत होना होगा और कार्यों को टालने की प्रवृत्ति को दूर करना होगा|
राज्य सरकार और भारतीय स्टेट बैंक के बीच हुए करार के तहत 10 हजार सरकारी कर्मचारियों को आवास लोन प्रदान करने के लिए रविंद्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों से कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ सरकारी योजनाओं को सही तरीके से सही लोगों तक पहुंचाने के कार्य में निष्ठा के साथ अपना योगदान देने की अपील की|
सस्ते दर पर आवास लोन कर्मचारियों को प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भोजन, वस्त्र और आवास मानव जीवन के लिए बुनियादी आवश्यकता है और राज्य सरकार इसे पूरा करने के लिए गंभीरता के साथ कार्य कर रही है|
इस मौके पर वित्त मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि सरकारी कर्मचारी सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन कर जनता के सामने सरकार की छवि को प्रस्तुत करते हैं और इसलिए भी सरकार भ कर्मचारियों का पूरा ध्यान रख रही है|
शर्मा ने कहा कि आपोन घर योजना के तहत आवास की सुविधा प्रदान करने के बाद स्टेट बैंक के सहयोग से बेरोजगारों के लिए भी एक योजना शुरू की जाएगी|