गुवाहाटी हवाई अड्डे के लिए कई महत्वकांशी परियोजनाएं
गुवाहाटी
गुवाहाटी स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में कई महत्वकांशी परियोजनाएं जल्द ही साकार रूप लेने वाली है| हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के निर्माण से लेकर 24 घंटे हवाई यातायात सुचारू बनाने जैसी परियोजनाएं इसमें शामिल हैं|
मंगलवार को हवाईअड्डा परिसर में इस संदर्भ में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई| हवाई क्षेत्र परिस्थिति प्रबंधन कमेटी की इस बैठक में स्थानीय विधायक रमेंद्र नारायण कलिता, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक (उत्तर पूर्व) डीके कामरा, गौहाटी हवाईअड्डे के निदेशक बीके फाइलिंग, गुवाहाटी मेट्रो के अतिरिक्त उपायुक्त पुलक महंत, कामरूप (पूर्व) के वन संमंडल प्राधिकारी रंजीत कुंवर के अलावा वायु सेना, सीआईएसएफ, महानगर पुलिस, लोकनिर्माण विभाग व अन्य एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे|
बैठक में क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक डीके कामरा ने बताया कि गौहाटी हवाई अड्डे पर लगातार विमानों का आवागमन बढ़ रहा है तथा इसके मुताबिक़ इसे विकसित करने व हवाई यात्रा के लिए सुरक्षित बनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाएं जाएंगे| वहीँ हवाई अड्डे के निदेशक बीके फाइलिंग ने गौहाटी हवाई अड्डे के आस पास जल जमाव की समस्या से निजात के लिए प्रशासन के सहयोग से उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया|
उधर, विधायक रमेंद्र नारायण कलिता ने हवाई अड्डे के नए टर्मिनल को राजमार्ग से जोड़ने के लिए छह लेन युक्त विकल्प सड़क निर्माण का प्रस्ताव दिया|