पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण यादव को पाक में मौत की सजा
नई दिल्ली
पाकिस्तान से आ रही खबर के अनुसार पूर्व भारतीय नौ सेना अधिकारी कुलभूषण यादव को पाकिस्तान में मौत की सजा दी गयी है. यह खबर पाकिस्तानी अखबार डॉन के हवाले से यह खबर आ रही है.बता दें कि 3 मार्च 2016 को कुलभूषण यादव गिऱफ्तार किया गया था. पाकिस्तान में उन पर भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया है.
पाकिस्तान ने कहा था था कि उसने ‘रॉ’ के एजेंट को बलूचिस्तान के दक्षिणी इलाके से पकड़ा है. साथ ही पाकिस्तान ने कुलभूषण यादव पर स्थानीय अलगाववादियों की मदद का आरोप भी लगाया लगाया था.
पाकिस्तान दावा करता है कि उसके सुरक्षा बलों ने य्यादाव को मार्च में बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था. पाकिस्तान का दावा है कि वह ‘भारतीय नौसेना का सेवारत अधिकारी’ है.
पाकिस्तान ने यादव पर पाकिस्तान में ‘विध्वंसकारी गतिविधियों’ की योजना बनाने का आरोप लगाते हुए उसे मौत की सजा दी है.
इधर भारत ने यह तो स्वीकार किया है कि यादव ने नौसेना में काम किया है लेकिन इससे इनकार किया है कि उसका सरकार से कोई संबंध है।