शिक्षा मंत्री की घोषणा,परीक्षा केंद्रों के आस-पास होगी धारा 144
गुवाहाटी
मेट्रिक तथा हाई मदरसा की परीक्षाओं में होने वाले नकल पर लगाम लगाने के लिए इस बार राज्य सरकार ने परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लगाने की घोषणा की है|
शिक्षा मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि चुनाव के समय जिस तरह की सुरक्षा व्यवस्था की जाती है ठीक वैसी ही व्यवस्था परीक्षा केंद्रों के बाहर की जाएगी| परीक्षा भवन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और परीक्षा केंद्रों के 100 से 200 मीटर तक धारा 144 लागू होगी| केंद्रों पर मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा| मेट्रिक तथा हाई मदरसा की परीक्षा 17 फरवरी से और 12 वीं की परीक्षा 20 फरवरी से होने जा रही है|
विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए राज्य के सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ परीक्षाओं की तैयारी की समीक्षा के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है| उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल लेकर पहुँचने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जिला उपायुक्तों को गड़बड़ करने वाले केंद्रों को रद्द करने का अधिकार होगा|
सेबा के हवाले से शिक्षा मंत्री ने बताया कि ओएमआर पद्धति से होने जा रहे मेट्रिक की परीक्षा में इस बार 855 परीक्षा केंद्रों पर तीन लाख 91 हजार 222 परीक्षार्थी शामिल होंगे| उन्होंने बताया कि 12 वीं की परीक्षा में इस साल दो लाख 49 हजार 313 विद्यार्थी भाग लेंगे| दूसरी तरफ नगर में आयोजित हिंदू अध्यात्म और सेवा समारोह में भाग लेते हुए शिक्षा मंत्री ने संस्कृत को अनिवार्य विषय बनाने का संकेत दिया|