NORTHEAST

अत्यावश्यक सामग्रियों के दाम बढ़े तो व्यापारियों की खैर नहीं – सोनोवाल

तिनसुकिया

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बाढ़ के बहाने अत्यावश्यक सामग्रियों के दाम बढ़ाने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की घोषणा की है| उन्होंने साथ ही इसके लिए प्रशासन के भी सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया| गुरुवार को तिनसुकिया जिला उपायुक्त के सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के शीर्षाधिकारियों की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री सोनोवाल ने यह बातें कही|

सोनोवाल ने कहा कि सरकार ने बाढ़ से निपटने की हर संभव व्यवस्था की है| ताजा बाढ़ से तिनसुकिया जिला प्रभावित नहीं हुआ है पर संभावनाओं के चलते सभी विभागों को सतर्क रहना होगा| बैठक में मुख्यमंत्री ने यह चेतावनी भी दी कि अगर बिजली का झटका लगने से किसी व्यक्ति की मौत होती है तो इसके लिए संबंधित जिले के बिजली अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा| उन्होंने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बिजली के खंभे, तार, ट्रांसफार्मर आदि की जांच करने के लिए बिजली विभाग को निर्देश भी दिया|

मुख्यमंत्री ने बाढ़ के दौरान डिब्रू-सैखोवा अभ्यारण्य के वन्यजीवों की मौत न हो उसके लिए ऊँचे जगहों की व्यवस्था करने के लिए वन विभाग को निर्देश भी दिया|

स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने तिनसुकिया में स्थापित किए जाने वाले चिकित्सा महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया को शीघ्र संपन्न करने के लिए भी जिला प्रशासन को निर्देश दिया| इसके अलावा बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को तैयार रहने को भी कहा| 

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button