जब अभियंता को बीजेपी विधायक के पैर छूकर माफी मांगनी पड़ी

नगांव
नगांव में एक अभियंता को एक भाजपा विधायक के पैर छूकर माफी मांगनी पड़ी। दरअसल भाजपा विधायक ने अभियंता के कार्यालय के सामने अपनी कार खड़ी थी जिससे कार्यालय का रास्ता बाधित हो रहा था| जब अभियंता ने कार को कार्यालय के सामने से हटाने को कहा तो बदले में उन्हें भाजपा विधायक के पैर पकड़कर माफी मांगने को मजबूर किया गया|
नगांव जिले के काथियातोली विकास खंड के कनिष्ठ अभियंता को रोहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डिम्बेश्वर दास के पैर छूकर माफी मांगने को विवश होना पड़ा। यह सारा मामला एक समाचार चैनल के वीडियो कैमरे में कैद हो गया है।
वीडियो में अभियंता कुछ लोगों के सामने विधायक डिम्बेश्वर दास के पैर छूते नजर आ रहे हैं। इस विडियो ने सोशल मीडिया और नागरिक संगठनों को हरकत में ला दिया है|
19 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने विधायक डिम्बेश्वर दास काथियातोली पहुंचे थे| इस दौरान उनकी कार सड़क पर खड़ी की गई। कार्यालय में ड्यूटी पर मौजूद अभियंता ने पाया कि विधायक की कार के कारण सड़क का यातायात बाधित हो रहा है। इसलिए उन्होंने कार के ड्राईवर से कार को वहां से हटाने को कहा, लेकिन ड्राईवर कार हटाने के बजाए उनसे उलझ बैठा|
ड्राईवर ने इस बात की शिकायत डिम्बेश्वर दास से की जिसके बाद अभियंता को विधायक के पैर छुकर माफ़ी मांगने पर मजबूर किया गया| वीडियो में विधायक अभियंता को डांटते दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद अभियंता ने उनके पैर छूकर उनसे माफी मांगी। हालांकि बाद में विधायक ने इस बात से इनकार किया कि अभियंता ने पैर छूकर उनसे माफी मांगी।
इधर विपक्षी कांग्रेस ने विडियो को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है| विपक्षी नेता देवव्रत सैकिया ने कहा कि यह घटना बीजेपी के रवैये को उजागर करती है कि वह आम जनता को हीन और बेबस मानती है| वही बीजेपी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है| प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजित दास ने कहा कि अगर डिम्बेश्वर दोषी पाए जाते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी|