NORTHEAST

डिब्रूगढ़- पाकिस्तानी झंडा मिलने के विरोध में जुलूस, प्रदर्शन

डिब्रूगढ़

By Anil Poddar

डिब्रूगढ़ में पाकिस्तानी झंडा मिलने के विरोध में आज बजरंग दल, हिन्दू जागरण मंच, और अखिल भारतीय विद्द्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. जुलूस सदर थाने तक गया. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता आरोपियों को ग्रिफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

बता दें की कल सुबह डिब्रूगढ़ में ब्रहमपुत्र चापोरी के आमरागुड़ी गावं में पाकिस्तानी झंडा फहरते देखा गया था.  स्थानीय लोगों द्वरा पुलिस को सुचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और फहरते हुए झंडे को अपने कब्जे में ले लिया था. पुलिस ने इस घटना की जांच आरंभ कर दी है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस को वहाँ एक काले रंग को झंडा भी मिला है जिस पर “JIHAD” लिखा हुआ है.

असम में इस से पहले भी पाकिस्तानी झंडे विभिन्न इलाकों से बरामद किए गए हैं, लेकिन पहली बार ” JIHAD ” लिखा हुआ झंडा बरामद किया गया है.

बहार हाल पुलिस के आलाधिकारी इस मामले की छानबीन में जुट गए हैं कि आखिर इलाके में किसने इन झंडों को फहराया है.

उल्लेखनीय है कि निचले असम और बराक घाटी में बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमायते मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) की उपस्थिति देखी गई है. कई आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

 

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button