बोड़ोलैंड की मांग में धरना व खून से हस्ताक्षर अभियान
कोकराझाड़
अलग बोड़ोलैंड की मांग में आज आब्सू तथ्य अन्य बोड़ो संगठनों ने धरना व अपने खून से हस्ताक्षर अभियान चलाया। Northeastindia24 से बातचीत में आब्सू अध्यक्ष प्रमोद बोड़ो ने कहा , “बोड़ोलैंड की मांग में अपने खून से हस्ताक्षर कर बोड़ो लोगों ने अपनी संस्कृति तथा अपने अस्तित्व के प्रति अपने प्रेम को जताया है और धरना के जरिए हर कीमत पर इसके संरक्षण की अपील की है।”
प्रमोद बोड़ो ने कहा , “अपने अस्तित्व की सुरक्षा और संरक्षण के लिए 5000 से अधिक बोड़ो लोगों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। हमें भरोसा है कि हम अपने लक्ष्य में जरूर कामयाब होंगे।”
उन्होंने कहा, “यह आंदोलन तब तक नहीं रुकेगा जब तक सरकार बोड़ोलैंड मसले का स्थायी हल निकालने के लिए कोई नीति नहीं अपनाती।”
प्रमोद बोड़ो ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपनी चुनावी नैया पार लगाने के लिए ही अलग राज्य गठन का वादा किया।
बोड़ो ने कहा कि संसद में नए राज्य गठन के मुद्दे को बहस या चर्चा के लिए लाने की जिम्मेदारी बीजेपी नीत एनडीए सरकार की है।