1,820 घोषित विदेशियों ने हाई कोर्ट में लगाई गुहार
गुवाहाटी
विदेशी न्यायाधिकरण द्वारा अब तक 40,000 लोगों को विदेशी घोषित किया गया है जिनमें से 1,820 लोगों ने आदेश की समीक्षा के लिए हाई कोर्ट में गुहार लगाई है| इधर गुवाहाटी हाई कोर्ट ने इन 1,820 मामलों में से 885 मामले निपटा लिए है जबकि 935 लेख आवेदन अभी भी लंबित है|
हाल ही में ग्वालपाड़ा में कुछ अधिवक्ताओं द्वारा विदेशी न्यायाधिकरण के जज पर हमला करने की घटना के बाद यह आंकड़े अधिक महत्वपूर्ण माने जा रहे है| यह अधिवक्ता जज द्वारा इस सिलसिले में सुनाए गए एक फैसले से नाराज थे|
सूत्रों के मुताबिक चूँकि न्यायाधिकरण के पास ऐसे कई मामले लंबित है इसलिए 1,820 लेख आवेदन चौंकाने वाले नहीं है| विदेशी न्यायाधिकरण के सदस्यों के कार्यों की समीक्षा दिसपुर द्वारा समय-समय पर की जाती है|
ग्वालपाड़ा की घटना से पहले भी राज्य सरकार की एक टीम ने परिस्थिति का जायजा लेने के लिए विदेशी न्यायाधिकरणों का दौरा किया था| इस टीम में गृह विभाग के अधिकारी और सीमा पुलिस बल के अधिकारी शामिल थे|