दरंग के दो चाय बागानों में एटीएम काउंटर स्थापित
मंगलदै
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैशलेस अर्थ-व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एसबीआई ने दरंग जिले के दो चाय बागानों में एक-एक एटीएम काउंटर की स्थापना की| मंगलवार को सर्वप्रथम जिले के सबसे छोटे टांगनी चाय बागान में एक विधिवत कार्यक्रम का आयोजन हुआ| इस दौरान 6 सौ मजदूरों तथा अधिकारियों की उपस्थिति में एसबीआई के एनई सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक पी वी एस एल एन मूर्थी मुख्य अतिथि के तौर पर साथ ही एसबीआई के एन डब्लू-1 एनई सर्किल के महाप्रबंधक ओम प्रकाश मिश्रा, दरंग जिला उपायुक्त अशोक कुमार बर्मन और बागान के मुख्य कार्यकारी सुखपाल सिंह ने इस एटीएम का पुरे विधि-विधान से उद्घाटन किया|
एटीएम का उद्घाटन होते ही कल्याणी तांती नामक महिला मजदूर ने बगैर किसी की मदद लिए 300 रुपए निकाले| इसके बाद तपन मोंगर नामक एक अन्य मजदूर ने भी एटीएम् से पांच-पांच सौ रुपए की शक्ल में एक हजार रुपए निकाले| दोनों को इस तरह पैसा निकालते देख बागानकर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिला|
इस अवसर पर एसबीआई के एनई सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक मूर्थी ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि एसबीआई केवल असम के बागानों में ही इस तरह एटीएम की स्थापना कर रही है| अब से मजदूरों की मजदूरी बैंक एकाउंट में जमा होगी जिससे आवश्यकता पड़ने पर अपने एटीएम कार्ड से वे पैसे निकाल सकते है| एकाउंट में पैसे जमा होने से अब उस राशी में उन्हें बैंक से ब्याज भी मिलेगा|
मुख्य महाप्रबंधक ने जिले के चिकनमाटी चाय बागान में भी एक एटीएम की स्थापना की और उपस्थित बागानकर्मियों को संबोधित किया|