दलाई लामा का अरुणाचल दौरा- चीन को रिजीजू का करारा जवाब
नई दिल्ली
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भारत सरकार की ओर से चीन को करारा जवाब देते हुए कहा है कि वह भारत के आतंरिक मसलों से दूर रहे। भारत की ओर से यह प्रतिक्रिया दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर चीन की ओर से आई धमकियों पर दी गई है।
रिजिजू ने कहा, ‘हम चीन के आतंरिक मसलों में दखलंदाजी नहीं करते हैं और चीन को भी हमारे मसलों में दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि दलाई लामा का अरुणाचल दौरा लोगों की इच्छा के अनुसार ही हो रहा है।
दलाई लामा चार से 13 अप्रैल तक अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। शनिवार को वह असम पहुंचे हैं और यहां से वह अरुणाचल प्रदेश जाएंगे।
बता दें कि शुक्रवार को चीन ने एक बार फिर दलाई लामा का अरुणाचल प्रदेश के तवांग दौरे को ले कर आपत्ती जताई थी। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू कांग ने शुक्रवार को धमकी देते हुए कहा था की , ‘यह कदम दोनों देशों के संबंधों को खासा प्रभावित करेगा।
चीन शुरू ही से ही दलाई लामा की अरुणाचल में गतिविधियों का पुरजोर विरोध करता आया। एक माह के अंदर यह दूसरा मौका है जब चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से दलाई लामा के दौरे को लेकर भारत को धमकी दी गई है। चीन, अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का हिस्सा बताता है।