Coronavirus: भारत में 562 संक्रमित, मृतकों की संख्या 11, 21 दिनों का लॉकडाउन
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस Coronavirus से निपटने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है जो कल रात 12 बजे से शुरू हो गया है.
नई दिल्ली
भारत India में कोरोनावायरस Coronavirus का कहर जारी, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 562, जब की मृतकोंमिर्त्कों की संख्या 11 हो गयी है I इस से निपटने के लिए देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया हैI
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस Coronavirus से निपटने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है जो कल रात 12 बजे से शुरू हो गया है. लॉकडाउन की घोषणा करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों से कहा की Coronavirus से निपटने के लिए यही एक रास्ता है जिस में देशवासियों को साथ देना होगा. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा.
इधर अभी तक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ कर 562 हो गई है। इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। बुधवार को बिहार में एक और मध्यप्रदेश में पांच नए मरीज मिले हैं। तमिलनाडु में एक व्यक्ति की मौत के साथ देश में कुल मृतकों की संख्या 11 हो गई है।
मणिपुर में 23 वर्षीय युवती को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पूर्वोत्तर में कोरोना वायरस का यह पहला मामला है। युवती के संक्रमित मिलने के बाद पूरे राज्य में मंगलवार रात से 31 मार्च तक कर्फ्यू लगाने घोषणा कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, युवती इंफाल पश्चिम जिले के थांगमेईबंद लोऊरंग पुरेल इलाके की रहने वाली है। वह 18 मार्च को लंदन से दिल्ली लौटी थी।
अलग अलग राज्यों से कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। पांच मरीजों में चार इंदौर के और एक उज्जैन का रहने वाला है I इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है।
बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।
तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है।